ICC Women's T20I Team of the Year

ICC Women’s T20I Team of the Year : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने साल 2022 के लिए ICC महिला T20I टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में शामिल की गई हैं वो 11 बेहतरीन खिलाड़ी जिन्होंने पिछले साल अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था। न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भारत की ऋचा घोष के पास गई है।

इस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय टीम से चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलिया से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। वहीं, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसे देशों से किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया।

टीम को देखते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्मृति मंधाना के साथ ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को चुना गया है। तीसरे नंबर पर कप्तान सोफी डिवाइन मौजूद हैं। इसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एशले गार्डनर और ताहलिया मैक्ग्रा को जगह मिली है।

पाकिस्तान की निदा डार को छठे नंबर पर रखा गया है। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और श्रीलंका के इनोका रणवीरा को टीम में दो मुख्य स्पिन गेंदबाजों के तौर पर रखा गया है। भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को भी शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हुई हैं और कई टीमों ने अपनी टीमों का ऐलान भी कर दिया है। पिछली बार भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी और खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.

आईसीसी महिला टी20 टीम ऑफ द ईयर

स्मृति मंधाना (भारत), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डिवाइन (सी) (न्यूजीलैंड), एशले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), ताहलिया मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया), निदा डार (पाकिस्तान), दीप्ति शर्मा (भारत), ऋचा घोष (विकेटकीपर) ) (भारत), सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), इनोका रनवीरा (श्रीलंका), रेणुका सिंह (भारत)।

ICC Women’s T20 Team of the Year

Smriti Mandhana (India), Beth Mooney (Australia), Sophie Devine (c) (New Zealand), Ashley Gardner (Australia), Tahlia McGrath (Australia), Nida Dar (Pakistan), Deepti Sharma (India), Richa Ghosh (wk) (India), Sophie Eccleston (England), Inoka Ranweera (Sri Lanka), Renuka Singh (India).

More Xplore

Previous articleजितना ज्यादा खेलोगे उतने ही ज्यादा इंजरी का सामना करोगे : कपिल देव
Next articleरवींद्र जडेजा बने कप्तान, तमिलनाडु के खिलाफ संभालेंगे मुख्य टीम की कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here