ICC POTM: दो भारतीय खिलाड़ी जनवरी के बेस्ट प्लेयर के लिए नॉमिनेट, गिल प्रबल दावेदार

97
ICC POTM: Two Indian players nominated for Best Player of Januaryव्

ICC POTM: आईसीसी ने मंगलवार को पुरुष वर्ग में भारत के दो खिलाड़ियों को जनवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (पीओटीएम) पुरस्कार के लिए नामित किया। इस अवॉर्ड के लिए शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने नॉमिनेट किया है।

दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन जनवरी में शानदार रहा है। इनके अलावा पुरुषों में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे तीसरे नंबर के दावेदार हैं। ऑस्ट्रेलिया की फोबे लीचफील्ड, बेथ मूनी और इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस को महिला खिलाड़ी ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

शुभमन गिल

शुभमन ने 2023 की शुरुआत शानदार तरीके से की। उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था। इसमें वे सात रन ही बना सके। इसके बाद पुणे में हुए दूसरे टी20 मैच में भी वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. शुभमन राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में 46 रन ही बना सके।

shubman-gill

शुभमन श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन की पारियां खेलीं। इसके बाद शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तहलका मचा दिया। हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंदों में 208 रन बनाए थे, जिसमें उनके साथी बल्लेबाज 28 से ज्यादा का आंकड़ा नहीं छू सके थे.

इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे में नाबाद 40 और तीसरे वनडे में 112 रनों की नाबाद पारी खेली. इस श्रृंखला में, उन्होंने कुल 360 रन बनाए और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने के बाबर आज़म के रिकॉर्ड की बराबरी की।

गिल ने इस फॉर्म को फरवरी में भी जारी रखा, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए। 17 दिन के अंदर गिल ने चार शतक लगा दिए। तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बने।

मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पूरी तरह से मोहम्मद सिराज के इर्दगिर्द घूम रही है। उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया और विपक्षी बल्लेबाजों को कहर ढाने वाली गेंदों से परेशान किया। इसी का नतीजा है कि सिराज फिलहाल वनडे में नंबर एक गेंदबाज हैं।

IND vs NZ: India beat New Zealand by 12 runs in a thrilling match, Michael Braswell's century went in vain

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जब बाकी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, तब सिराज ने सात ओवर में सिर्फ 30 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 30 रन देकर दो विकेट और तीसरे वनडे में 32 रन देकर चार विकेट लिए।

Women’s T20 World Cup: मिताली राज ने भारतीय महिला टीम के बारे में दिया चौंकानेवाला बयान

वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में सिराज ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए। रायपुर में दूसरे वनडे में सिराज ने छह ओवर में 10 रन देकर एक मेडन और एक विकेट लिया। जनवरी में उनका पांच मैचों में इकॉनमी रेट 3.82 का रहा था।

डेवोन कॉन्वे

डेवोन कॉन्वे ने जनवरी में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 100 गेंदों में 138 रन बनाए।

डेवोन कॉन्वे

इसके बाद कॉनवे ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को मात दी। हालांकि, शुभमन प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं।

More Xplore