हिमाचल महिला कबड्डी टीम ने जीता रजत पदक, हरियाणा में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

0
35
Himachal women's kabaddi team won silver medal, national level competition held in Haryana

कुल्लू न्यूज़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटियों ने दूसरा स्थान हासिल किया है। फाइनल में हरियाणा की टीम को 7 अंकों से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल में हिमाचल का सामना हरियाणा की टीम से हुआ।

इस रोमांचक मुकाबले में हिमाचल को 35-28 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सिल्वर मेडल हिमाचल से आया है। धर्मशाला की 9 खिलाड़ियों ने टीम में लिया भाग 69वीं सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस धर्मशाला की 9 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिसमें से हिमाचल की टीम ने रजत पदक जीता है। जिसमें धर्मशाला से पुष्पा राणा, ज्योति, किरण, डिंपल, भावना और चंपा ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों ने अपने-अपने राज्यों से भाग लिया। धर्मशाला राष्ट्रीय केंद्र पहुंचने पर केंद्र प्रभारी एम नटराज व समस्त स्टाफ व खिलाड़ियों ने ढोल-नगाड़े व माला पहनाकर खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here