Heavy Loss to Team India : इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट के लिए वर्तमान में खेली जा रही सभी एकदिवसीय श्रृंखलाओं का आकलन क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के तहत किया जा रहा है।
यह आकलन 13 टीमों के बीच किया जा रहा है, जिसमें से टेबल की टॉप-8 टीमें वर्ल्ड के मेन राउंड में सीधी एंट्री लेंगी। बाकी टीमों को सहयोगी देशों के साथ क्वालीफाइंग दौर खेलना होगा।
बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज के दूसरे वनडे के बाद इस तालिका में बड़ा बदलाव हुआ है। इस मैच में जीत के बाद कीवी टीम को फायदा हुआ है जबकि टीम इंडिया को नुकसान हुआ है।
टीम इंडिया की हार
बुधवार तक मौजूदा टेबल में टीम इंडिया टॉप पर थी लेकिन कराची में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम को नुकसान पहुंचाया।
It's heating up quite nicely at the top of the #CWCSL standings 🔥https://t.co/VrOm5WbXgU
— ICC (@ICC) January 11, 2023
It's heating up quite nicely at the top of the #CWCSL standings 🔥https://t.co/VrOm5WbXgU
— ICC (@ICC) January 11, 2023
दरअसल न्यूजीलैंड पहले 130 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, टीम इंडिया के फिलहाल 139 अंक हैं। अब दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 79 रनों से हराने के बाद कीवी टीम 140 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है।
वहीं, टीम इंडिया अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान की सेहत पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और वह 130 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
इस सुपर लीग में, प्रत्येक टीम को एक जीत के लिए 10 अंक, एक टाई/कोई परिणाम नहीं/परित्यक्त मैच के लिए पांच अंक और हार के लिए कोई अंक नहीं मिलते हैं।
अंत में इस तालिका की शीर्ष 8 टीमों को भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में सीधे प्रवेश मिलेगा। बाकी टीमों को पांच सहयोगी टीमों के साथ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर खेलना होगा।
क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें वर्ल्ड कप में जाएंगी। फिर वनडे विश्व कप 2023 का मुख्य दौर 10 टीमों के बीच खेला जाएगा।
टीम इंडिया करेगी क्वालीफाई
इस तालिका की एक और खास बात यह है कि मेजबान देश होने के नाते टीम इंडिया पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है।
अगर टीम इंडिया टॉप-8 में रहती है तो उसे मिलाकर आठ टीमें मेन राउंड के लिए क्वालिफाई कर लेंगी नहीं तो टॉप-7 टीमें और भारत समेत आठ टीमें क्वालीफाई कर लेंगी।
इस बार सबसे बड़ा खतरा पूर्व चैंपियन श्रीलंका पर है जो नौवें स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका जो इस तालिका में 11वें स्थान पर है।
वहीं, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज सिर्फ बॉर्डर लाइन पर यानी 8वें स्थान पर है। ऐसे में वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। अगर टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में होना है तो तब तक कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.