GUJ vs RCB Playing 11 | महिला प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के बीच खेले जा रहे 16वें मुकाबले में ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में आखिरी दो पायदान पर हैं।
अभी तक यह टूर्नामेंट दोनों टीमों के लिए एक जैसा ही रहा है। पहले पांच मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन छठे मैच में इस टीम को जीत मिली थी. वहीं, गुजरात छह में से सिर्फ दो मैच ही जीत सका है। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है।
आरसीबी की टीम अब कोई भी मैच हारते ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। जीत के बाद भी इस टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं है. वहीं, गुजरात के लिए भी इस मैच में मिली हार प्लेऑफ के समीकरण आरसीबी की तरह ही कर देगी। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगी।
आरसीबी की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है. कप्तान स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और रेणुका सिंह जैसी स्टार खिलाड़ियों ने अभी तक मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं किया है।
हालांकि, एलिसे पेरी, हीथर नाइट और सोफी डिवाइन जैसे विदेशी खिलाड़ी अब अपनी लय में वापस आ गए हैं और टीम के लिए चमत्कार कर सकते हैं। इस मैच के लिए आरसीबी की टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।
हालांकि, स्मृति मंधाना रेणुका सिंह की जगह प्रीति बोस को टीम में शामिल कर सकती हैं। वहीं, माना जा रहा है कि लौरा वॉल्वर्ड्ट गुजरात की टीम में खेलेंगी। उन्हें नियमित कप्तान बेथ मूनी की जगह टीम में शामिल किया गया है। लॉरा अपने दम पर मैच जिताने में सक्षम हैं। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (wk), श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर / प्रीति बोस।