GT vs DC

GT vs DC : आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी।

इस जीत के बावजूद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी 10वें नंबर पर है। उसके नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम की इस सीजन में यह तीसरी हार रही। हार्दिक की टीम ने अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं और वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।

दिल्ली ने सबसे कम स्कोर का बचाव किया

दिल्ली ने इस मैच में अपने सबसे कम स्कोर का बचाव किया। इससे पहले इस सीजन में उन्होंने 144 रन बचाए थे। वहीं, रनों का पीछा करते हुए गुजरात की आईपीएल में यह सिर्फ दूसरी हार है। टीम ने लीग में अब तक 14 मैचों में रनों का पीछा किया है। इनमें से गुजरात ने 12 मैच जीते हैं।

आखिरी तीन ओवरों का रोमांच

आखिरी तीन ओवर में गुजरात को जीत के लिए 37 रन चाहिए थे। तब हार्दिक पंड्या और अभिनव मनोहर क्रीज पर थे। 18वां ओवर खलील अहमद गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अभिनव मनोहर को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इस ओवर में खलील ने चार रन दिए. गुजरात को आखिरी दो ओवर में 33 रन चाहिए थे।

हार्दिक के साथ राहुल तेवतिया बल्लेबाजी करने उतरे। वहीं, एनरिक नोर्त्जे गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन रन लिए। इसके बाद तेवतिया ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। नोर्त्जे ने 19वें ओवर में 21 रन दिए। ऐसे में इशांत शर्मा के सामने 12 रन बचाने का लक्ष्य था। वहीं, तेवतिया और हार्दिक क्रीज पर थे।

इशांत ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन दिए। दूसरी गेंद पर हार्दिक ने सिंगल लिया। तीसरी गेंद पर तेवतिया कोई रन नहीं बना सके। चौथी गेंद पर ईशांत ने तेवतिया को रिले रूसो के हाथों कैच कराया। वह सात गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। पांचवीं गेंद पर राशिद खान दो रन बना सके। वहीं, राशिद ने आखिरी गेंद पर एक रन बनाया। इस तरह इशांत ने सिर्फ छह रन खर्च किए और दिल्ली ने यह मैच पांच रन से जीत लिया।

दिल्ली की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले छह ओवर में ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इस सीजन में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पावरप्ले में पांच विकेट गंवाए। मैच की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने गुजरात को सफलता दिलाई।

उन्होंने फिलिप सॉल्ट को डेविड मिलर के हाथों कैच कराया। साल्ट खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक का शिकार हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर रन आउट हो गए। पारी के तीसरे और दूसरे ओवर में शमी ने रिले रूसो को आउट किया। रूसो छह गेंदों में आठ रन बना सके।

इसके बाद शमी ने अपने तीसरे ओवर में मनीष पांडे और प्रियम गर्ग का विकेट लिया। मनीष एक रन और प्रियम 10 रन बना सके। दिल्ली ने 23 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल ने अमन हाकिम खान के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल को मोहित शर्मा ने पवेलियन भेजा। वे 30 गेंदों में 27 रन ही बना सके।

इसके बाद अमन ने रिपल पटेल के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। अमन ने 41 गेंदों में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने छक्के के साथ फिफ्टी पूरी की।

अमन 44 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए. राशिद खान ने उन्हें पवेलियन भेजा। रिपल 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात के लिए शमी ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.80 का रहा। मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने एक विकेट लिया।

गुजरात की पारी

131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत भी खराब रही. टीम ने पहला विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में शून्य पर गंवाया था। साहा खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद दो जानकार बल्लेबाज शुभमन गिल और विजय शंकर छह रन बनाकर आउट हो गए।

डेविड मिलर खाता भी नहीं खोल सके. हार्दिक पंड्या और अभिनव मनोहर ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। मनोहर 26 रन बनाकर और राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर आउट हुए। मनोहर ने अपनी पारी में एक छक्का और तेवतिया ने अपनी पारी में तीन छक्के लगाए।

हार्दिक 53 गेंदों में सात चौकों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली के लिए खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एनरिक नोर्त्जे और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

Previous articleKohli vs Gambhir | लखनऊ-बैंगलोर मैच में बवाल, नवीन-उल-हक से भिड़े कोहली, गंभीर ने भी की बहस
Next articleM S Dhoni | धोनी के फैन्स हो रहे हैं कंफ्यूज, आखिरी IPL सीजन को लेकर धोनी के बदलते बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here