Captain MS Dhoni : धोनी के फैन्स के लिये गुड न्यूज, यह आखिरी आईपीएल नहीं, संन्यास को लेकर धोनी का बड़ा बयान

0
18
These 5 veteran players can retire after IPL 2023 player who won the trophy 5 times is also included in the list

Captain MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Chennai Super Kings Captain Mahendra Singh Dhoni) के बारे में कहा जा रहा है कि वह आईपीएल के मौजूदा सत्र के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है। बुधवार (3 मई) को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच से पहले उन्होंने बड़ा बयान दिया। टॉस के समय न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनके संन्यास के बारे में पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया।

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैं नहीं। धोनी के इस बयान से उनके फैन्स काफी खुश हैं. फैंस में उम्मीद है कि चेन्नई के कप्तान अगले सीजन में नजर आ सकते हैं।

धोनी ने गेंदबाजी करने का फैसला किया

टॉस की बात करें तो धोनी ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। धोनी ने टॉस के दौरान कहा कि आपको मैदान और परिस्थितियों को देखना होता है।

चेन्नई के कप्तान ने यह भी बताया कि दीपक चाहर फिट हैं और आकाश सिंह की जगह टीम में शामिल हुए हैं। दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में है। उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह टीम की कमान मिली।

धोनी ने कहा था- मेरे करियर का आखिरी दौर

यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने संन्यास को लेकर बयान दिया है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद शुक्रवार (21 अप्रैल) को उन्होंने कहा था कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है।

41 साल के धोनी ने खुद माना कि वह अपने करियर के आखिरी दौर का लुत्फ उठाना चाहते हैं। कई कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा सीजन धोनी का आखिरी है और आईपीएल 2023 के बाद उनके संन्यास की घोषणा करने की उम्मीद है।

धोनी ने कहा, मैं कितना भी लंबा खेल लूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद फैंस को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हम पर ढेर सारा प्यार और स्नेह बरसाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here