Eng Vs Ban : भारत की मेजबानी करने के बाद अब बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम छह साल बाद ह्वाइट बॉल सीरीज के लिए मार्च 2023 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
दौरे की शुरुआत वनडे मैचों से होगी। पहला वनडे मैच 1 मार्च को खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 3 व 6 मार्च को आयोजित होगा। ये सभी मैच चटोग्राम में खेले जाएंगे।
इसके अलावा दोनों टीमें अपनी पहली टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी। चटोग्राम में 9 मार्च को पहला टी-20 मुकाबला, जबकि अगले दो टी-20 मैच क्रमश: 12 और 14 मार्च को ढाका में होंगे।
ईसीबी दौरे को लेकर खुश
बता दें कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड संभवत: 20 फरवरी 2023 के आसपास बांग्लादेश पहुंच जाएगी। इंग्लैंड की टीम यहां वनडे सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कॉनर ने इस दौरे को लेकर अपनी खुशी जताई है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के कोट के अनुसार कॉनर ने कहा, यह काफी रोमांचक है कि इंग्लैंड की ह्वाइट बॉल टीम 2016 के बाद पहली बार बांग्लादेश जाएगी।
इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए ढाका और चटोग्राम में माहौल शानदार होगा। पूरे बांग्लादेश में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है। और हम एक ऐसी टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती की उम्मीद करते हैं, जिसका घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी, जहां वनडे सीरीज में मेजबान ने टीम इंडिया को 2-1 से मात दी, जबकि टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा बैठी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के नेतृत्व में पाकिस्तान को पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है।