England Cricket Team

England Test Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराना पिछले 10 सालों में किसी भी टीम के लिए सबसे मुश्किल टार्गेट रहा है। भारतीय टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी टीम की राह बिल्कुल भी आसान नहीं की, जिससे उसे सीरीज जीतने का एक ही मौका मिल सके।

इस समय विश्व क्रिकेट को देखा जाए तो भारतीय टीम घर में अन्य टीमों के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि पिछले एक साल में इंग्लैंड की टीम टेस्ट फोर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर यह जरूर कहा जा सकता है कि वह भारतीय टीम को उसी के घर में मात दे सकती है।

बेन स्टोक्स ने जब से इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है, तब से मैदान पर टीम का बिल्कुल अलग रवैया देखने को मिला है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी मैदान पर काफी आक्रामक अंदाज में खेलते नजर आए हैं, जिसमें बेन डकेट, हैरी ब्रूक और जैक क्राउली ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

पिछले 10 टेस्ट मैचों में अगर इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसे सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा बाकी सभी मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है।

इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट में भी टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते नजर आते हैं और यही वजह है कि विपक्षी टीम के लिए उनके खिलाफ योजना बनाना काफी मुश्किल हो जाता है।

वहीं, पिछली बार जब भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी थी तो वह इंग्लैंड के खिलाफ थी, जिसमें टीम ने साल 2012-13 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।

वहीं, विश्व क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम की मौजूदा फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपने घर में भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बना सकते हैं।

नासिर हुसैन ने माना, सबसे बड़ी चुनौती भारत को हराना 

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और अब क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे नासिर हुसैन ने डेली मेल को दिए अपने बयान में कहा है कि टेस्ट फॉर्मेट में अब इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती घर में भारत को हराना होगा।

बता दें कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि जिस तरह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच महज 3 दिन के अंदर खत्म कर दिए, उसकी चर्चा हर जगह देखने को मिली।

Previous articleIND vs AUS | ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, पहले मैच में हार्दिक पांड्या होंगे कप्तान
Next articleभारत फिर बना टेस्ट क्रिकेट का बादशाह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here