DC vs LSG IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में धमाकेदार मैचों का दौर जारी है। शनिवार (01 अप्रैल) को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हरा दिया।
194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो रहे कैरेबियाई क्रिकेटर काइल मेयर्स जिन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही और डेविड वॉर्नर ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। फिर मार्क वुड ने लगातार दो गेंदों में विकेट लेकर दिल्ली को गहरा झटका दिया.
वुड ने पहले पृथ्वी शॉ (12) को बोल्ड किया, फिर अगली गेंद पर मिचेल मार्श (0) को भी बोल्ड कर दिया। वुड ने अपने अगले ओवर में विकेटकीपर सरफराज खान (4) को आउट किया। गौतम ने लपका। इससे दिल्ली का स्कोर सात ओवर में तीन विकेट पर 48 रन हो गया। यहां से दिल्ली के बल्लेबाज अंत तक संघर्ष करते रहे।
दूसरा दिन विदेशी खिलाड़ियों के नाम
आईपीएल 2023 का दूसरा दिन विदेशी खिलाड़ियों के नाम रहा. पहले मैच में जहां रितुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने अपना जलवा दिखाया, वहीं दूसरे दिन पहले मैच में भानुका राजपक्षे, सैम करन और आंद्रे रसेल ने अपना जलवा दिखाया।
दूसरे मैच में काइल मेयर्स, निकोलस पूरन और मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन किया। डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
A comprehensive victory at home to mark the first win of the season! 🙌🏻@LucknowIPL clinch a 50-run victory over #DC!
Scorecard ▶️ https://t.co/086EqX92dA #TATAIPL#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/XFhP1IkzJo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
हालांकि दिल्ली के रिले रोसो और डेविड वॉर्नर ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जरूरी रन रेट काफी बढ़ गया था और दिल्ली की टीम बैकफुट पर रही। रिले रोसो 30 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने।
फिर बिश्नोई ने रोवमैन पॉवेल (1) को भी पगबाधा आउट कर 94 रन पर पांच विकेट गंवाकर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डेविड वॉर्नर ने 48 गेंदों पर 56 रन (सात चौके) बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। लखनऊ की ओर से मार्क वुड के पांच विकेट के अलावा रवि बिश्नोई और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए।
दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट
- पहला विकेट- पृथ्वी शॉ 12 रन (41/1)
- दूसरा विकेट- मिचेल मार्श 0 रन (41/2)
- तीसरा विकेट- सरफराज खान 4 रन (48/3)
- चौथा विकेट- रिले रोसो 30 रन (86/4)
- पांचवां विकेट- रोवमैन पॉवेल 1 रन (94/5)
- छठा विकेट- अमन खान 4 रन (112/6)
- सातवां विकेट- डेविड वॉर्नर 56 रन (113/7)
- आठवां विकेट- अक्षर पटेल 16 रन (139/8)
- नौवां विकेट- चेतन सकारिया 4 रन (143/9)
केएल राहुल का बल्ला फ्लॉप रहा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान केएल राहुल का विकेट गंवा दिया।
केएल राहुल 8 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए। राहुल के आउट होने के बाद कैरेबियाई बल्लेबाज काइल मेयर्स ने गियर बदला और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी।
मेयर्स ने अपने डेब्यू पर जड़ी फिफ्टी
मेयर्स ने महज 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, काइल मेयर्स भाग्यशाली रहे जब खलील अहमद ने चेतन सकारिया की गेंद पर जीवनदान दिया। खास बात यह है कि मेयर्स उस समय केवल 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
First FIFER of #TATAIPL 2023 🙌🏻
Congratulations @MAWood33 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/086EqX92dA#TATAIPL | #LSGvDC pic.twitter.com/VY37n601mg
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
मेयर्स की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने दीपक हुड्डा के साथ 42 गेंदों में 79 रन की साझेदारी की। कुलदीप यादव ने दीपक हुड्डा का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। दीपक हुड्डा ने 18 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए।
कुछ देर बाद अक्षर पटेल ने काइल मेयर्स को बोल्ड कर दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई. मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और दो चौके शामिल हैं। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी 12 रन के निजी स्कोर पर खलील अहमद का शिकार हो गए जिससे लखनऊ का स्कोर चार विकेट पर 117 रन हो गया।
निकोलस पूरन ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली
यहां से निकोलस पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. पूरन ने सिर्फ 21 गेंदों में 36 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने दो और इम्पैक्ट खिलाड़ी के.के. गौतम ने छक्का जड़ा।
जिससे लखनऊ का स्कोर 193 रन के स्कोर तक पहुंच गया. आयुष बडोनी ने 18 रन की पारी खेली। जबकि क्रुणाल पंड्या ने 15 और के. गौतम ने छह रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के लिए खलील अहमद और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिए।
दिल्ली के बल्लेबाज दबाव नहीं झेल सके
ऋषभ पंत के बिना दिल्ली की टीम दबाव नहीं झेल सकती थी। हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक छोर पर खड़े होकर 48 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। दिल्ली के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वॉर्नर के अलावा रिले रूसो (30 रन) ही कुछ जुझारूपन दिखा सके।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स
- पहला विकेट- केएल राहुल 8 रन (19/1)
- दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 17 रन (98/2)
- तीसरा विकेट- काइल मेयर्स 73 रन (100/3)
- चौथा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 12 रन (117/4)
- पांचवां विकेट- निकोलस पूरन 36 रन (165/5)
- छठा विकेट- आयुष बदोनी 18 रन (187/6)
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन)
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रिले रोसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स के सब्सटीट्यूट्स
अमन हकीम खान, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल.
लखनऊ सुपर जायंट्स के सब्सटीट्यूट्स
प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा.