David Warner : इस आईपीएल में हुई थी वॉर्नर की बेइज्जती, दिल्ली की कप्तानी और शानदार वापसी की कहानी

85
David Warner

IPL 2023 | दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) के आगामी सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वॉर्नर ने ऋषभ पंत की जगह ली है, जो सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद क्रिकेट से दूर हैं।

पंत आईपीएल के साथ ही कुछ अहम टूर्नामेंट से भी बाहर रहने वाले हैं। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 के लिए अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी है।

SRH ने की वॉर्नर से बदसलूकी

36 साल के डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में जाना-पहचाना नाम हैं और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं वह हर युवा क्रिकेटर के लिए मिसाल हैं। लेकिन सनराइजर्स ने वॉर्नर के साथ जो बर्ताव किया उसकी उम्मीद किसी भी फैन्स ने नहीं की होगी।

आईपीएल 2021 के पहले चरण में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वॉर्नर को कप्तानी गंवानी पड़ी थी। इसके बाद केन विलियमसन को हैदराबाद प्रबंधन ने टीम का कप्तान बनाया था। उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि टॉम मूडी और डेविड वॉर्नर की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती है।

यहां तक कि मीडिया में SRH टीम प्रबंधन की ओर से वॉर्नर के साथ खराब बर्ताव की भी खबरें आईं और फिर सीजन खत्म होने के बाद दोनों के रिश्ते खत्म हो गए.

एक मैच के दौरान वॉर्नर सनराइजर्स के डगआउट से काफी दूर सीढ़ियों के पास बैठे थे। इससे ऐसी बातों को बल मिला। वॉर्नर की जगह विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान बनाया था, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और सनराइजर्स का 2021 और 2022 सीजन में बुरा हाल रहा।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता था। वार्नर वर्ष 2014 में SRH में शामिल हुए और 2021 सीज़न (195 रन) को छोड़कर, वार्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने प्रत्येक सीज़न में 500 से अधिक रन बनाए।

फिर भी, सनराइजर्स ने इसे आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले जारी कर दिया था। वार्नर ने सनराइजर्स के लिए 95 मैचों में 49.55 की औसत से 4014 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं। वॉर्नर सनराइजर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वॉर्नर का प्रदर्शन (आईपीएल)

  • 2014- 14 मैच,  528 रन, 48.00 औसत
  • 2015- 14 मैच 562 रन, 43.23 औसत
  • 2016- 17 मैच 848 रन, 60.57 औसत
  • 2017- 14 मैच 641 रन, 58.27 औसत
  • 2019- 12 मैच 692 रन, 69.20 औसत
  • 2020- 16 मैच 548 रन, 39.14 औसत
  • 2021- 8 मैच 195 रन, 24.37 औसत

दिल्ली ने फिर साथ दिया और कप्तान बनाया 

आईपीएल 2022 की नीलामी में डेविड वॉर्नर को उस टीम ने खरीदा था, जहां से उनका आईपीएल का सफर शुरू हुआ था। 2014 में सनराइजर्स टीम में शामिल होने से पहले, वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते थे।

आईपीएल 2022 की नीलामी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा और अब उन्हें इस सीजन के लिए भी रिटेन किया गया। दिल्ली कैपिटल्स में वापसी के बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली है.

पिछले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 48 की औसत से पांच अर्धशतकों के साथ 432 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.52 का रहा। इस दौरान वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम SRH के खिलाफ 58 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली.

वॉर्नर का दिल्ली के लिए ऐसा है रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर 2013 में तत्कालीन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 69 मैचों में 1888 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 31.46 का रहा. उनके बल्ले से 2 शतक और 15 अर्धशतक निकले. ओवरऑल आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम 162 मैचों में 42.01 की से 5881 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 55 अर्धशतक शामिल रहे.

दिल्ली कपिटल्सः कप्तानों का रिपोर्ट कार्ड

  • डेविड वॉर्नर
  • ऋषभ पंत, 30 मैच, 16 जीत
  • श्रेयस अय्यर, 41 मैच, 21 जीत
  • करुण नायर, 3 मैच, 2 जीत
  • जहीर खान, 23 मैच, 10 जीत
  • जेपी डुमिनी, 16 मैच, 6 जीत
  • केविन पीटरसन, 11 मैच, 1 जीत
  • डेविड वॉर्नर, 2 मैच, 0 जीत
  • रॉस टेलर, 2 मैच, 0 जीत
  • महेला जयवर्धने, 18 मैच, 6 जीत
  • जेम्स होप्स, 3 मैच, 0 जीत
  • दिनेश कार्तिक, 6 मैच, 2 जीत
  • गौतम गंभीर, 25 मैच, 12 जीत
  • वीरेंद्र सहवाग, 52 मैच, 28 जीत

दिल्ली कैपिटल्स के टॉप-5 बल्लेबाज

  • ऋषभ पंत, 98 मैच 2838 रन
  • वीरेंद्र सहवाग, 86 मैच, 2382 रन
  • श्रेयस अय्यर, 87 मैच, 2375 रन
  • शिखर धवन, 63 मैच, 2066 रन
  • डेविड वॉर्नर, 69 मैच, 1888 रन