Dasun Shanaka set an example of sportsmanship, saluted Virat Kohli after his century, VIDEO went viral

Dasun Shanaka set an example of sportsmanship : श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी को खेला गया पहला वनडे मैच भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यादगार रहा। श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में किंग कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 73वां शतक लगाया, जिसे श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने भी बधाई दी।

दासुन ने विराट कोहली को उनके 73वें शतक के लिए बधाई भी दी।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज विराट कोहली काफी अच्छी लय में नजर आए।

उन्होंने एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को प्रभावित किया। इस बीच, किंग कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 73वां शतक लगाया।

वहीं, यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक भी था। उन्होंने काफी देर तक क्रीज पर टिककर श्रीलंकाई गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई की.

उन्होंने 129.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी आतिशी पारी में 87 गेंदों में 113 रन बनाए। इस मैच में उनके बल्ले से निकले शतक को देखकर भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में बैठे दर्शक भी खुश हो गए.

इस बीच विरोधी टीम के कप्तान दासुन शनाका भी अपने शतक से काफी खुश नजर आए. ऐसे में जब विराट (विराट कोहली) आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने बल्लेबाज को हाथ जोड़कर बधाई दी.

दासुन की इस दरियादिली को कैमरे ने कैद कर लिया, जिसके बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। श्रीलंकाई कप्तान के इस जेस्चर को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.

दासुन विराट कोहली को उनके 73वें शतक पर बधाई देते नजर आए।

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1612776654786682883?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612776654786682883%7Ctwgr%5Ed184f6ca8d5dc094df504ae3e4f520833c1ac4f9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fdasun-congrats-virat-kohli-for-his-73-century%2F

Previous articleIndia vs Sri Lanka 1st ODI Score: पहले वनडे में जीत के करीब भारत, श्रीलंका के 8 विकेट गिरे
Next articleIndia vs Sri Lanka 1st ODI Score: श्रीलंकाई कप्तान का शतक गया बेकार, भारत ने पहला वनडे 67 रन से जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here