Team India Batsmen Exposed : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस शानदार मैच में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया।
बता दें, पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 27 रनों से हरा दिया था. अब यह दूसरा टी20 मैच जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जहां एक तरफ न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया, वहीं दूसरी तरफ भारत ने उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
World cup nhi jeete hai 100 run chase kiye hai 119 balls prr🤣🤣🤣
What a NEW ERAAAAAA!!!!!!!#INDVsNZT20 pic.twitter.com/gCd0NQs4gn— Rahul (@Rahul00833634) January 29, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद पूरी तरह लड़खड़ा गई. कीवी की ओर से कप्तान मिचेल सैंटनर ने 23 गेंदों में एक चौके की मदद से 19* रन बनाए। उनके अलावा मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल ने 14-14 पारियां खेलीं।
India won by 6 wickets #INDVsNZT20 pic.twitter.com/dDHQgkg1ok
— Sarean (@rj_sarean) January 29, 2023
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।
भारतीय टीम ने दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली
100 रन के मामूली स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। शुभमन गिल ने 9 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 32 गेंदों में दो चौकों की मदद से केवल 19 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाए।
Great display of Captaincy and bowling by them.
what a tough pitch man!#INDVsNZT20 pic.twitter.com/RyUxgl8NTn— Rampy (@RiserTweex) January 29, 2023
मेजबान टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 26* रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 15* रनों का योगदान दिया। भारत ने इस लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
कमेंट्री वाले बोल रहे थे इकाना की पिच पर टर्न बहुत है।
वो ये नहीं जान रहे हैं….
ये लखनऊ है….
यहाँ टर्न मारने वाले ही ज़्यादा सुखी है।#Lucknow #INDVsNZT20— अतुल कुमार शुक्ला (@atulshukla94555) January 29, 2023
न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिया। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।