Cricket Records | टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान, इन दिग्गजों की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

0
24
कप्तान ब्रायन लारा

Cricket Records | क्रिकेट का कोई भी फोर्मेट हो उनमे बड़ा स्कोर बनाना हर खिलाडी का सपना होता है, अगर वह रिकोर्ड टेस्ट क्रिकेट में बन जाए तो, खिलाडी के करिअर में चार चाँद लग जाते है। टेस्ट क्रिकेट में बड़ा स्कोर करना किसी भी बल्लेबाज के लिए सम्मान की बात मानी जाती है। दुनिया भर का कोई भी बल्लेबाज जब भी मौका मिलता है, तो अपना सर्वश्रेष्ठ देकर टीम को विजेता बनाने की कोशिश करता है।

टीम में एक कप्तान का अहम योगदान होता है, कहा जाता है कि जब कप्तान अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसका असर खिलाड़ियों पर भी देखने को मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में आज तक सबसे ज्यादा 500 प्लस स्कोर बनाने वाला कप्तान कौन है।

एक सीरीज में 500+ रन बनाने वाले कप्तान

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में आना लाजिमी है।

लारा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 बार एक टेस्ट सीरीज में 500 और उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने ये बड़ा कारनामा 4 टेस्ट की सीरीज में किया।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने भी अपने करियर में 7 बार 500+ रन बनाए। लेकिन ये कारनामा भी उन्होंने बतौर कप्तान सिर्फ 4 बार किया और वो इस लिस्ट में शामिल हैं।

विराट कोहली इकलौते मौजूदा कप्तान 

जिस लिस्ट में ब्रायन लारा और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गज कप्तानों के नाम शामिल हैं, उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है। विराट ने 2014 में भारत की टेस्ट कमान संभाली थी और वह लगातार एक के बाद एक सफलता दिलाकर टीम को आगे बढ़ा रहे हैं।

Virat Kohli

इस लिस्ट में विराट अकेले ऐसे कप्तान हैं जो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली ने अपने करियर में अब तक 4 बार 500+ का स्कोर बनाया है और ये कारनामा उन्होंने चारों बार कप्तान के तौर पर किया है।

इस लिस्ट में चौथे नाम में विंडीज के पूर्व कप्तान सर गैरी सोबर्स का नाम भी शामिल है। अनुभवी ने टेस्ट श्रृंखला में कुल 6 बार 500 से अधिक रन बनाए और कप्तान के रूप में 3 बार ऐसा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here