कप्तान रोहित शर्मा

Border Gavaskar Trophy | बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद हर जगह भारतीय टीम के प्रदर्शन की चर्चा है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को करारी शिकस्त दी।

तीसरे टेस्ट मैच में इंदौर की पिच और भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे. वहीं अब इस पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Indian Team Captain Rohit Sharma) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व क्रिकेटरों पर भी निशाना साधा है।

पूर्व क्रिकेटर कभी इस तरह की पिचों पर नहीं खेले

मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर भारतीय टीम के कप्तान ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर ऐसी पिचों पर कभी नहीं खेले। जैसा कि मैंने कहा, हम इस तरह की पिच पर खेलना चाहते थे और यही हमारी टीम की ताकत भी है।

रोहित ने आगे कहा कि, हालात चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद ऐसी पिचों पर खेलने का फैसला पूरी टीम का था। हमें पता था कि अगर यहां का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आया तो इसकी समीक्षा जरूर की जाएगी। जब हम जीतते हैं तो सब कुछ अच्छा लगता है तो हमसे हमारी बल्लेबाजी के बारे में नहीं पूछा जाता।

दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, मार्क वॉ और माइकल क्लार्क ने इंदौर की पिच को लेकर नाखुशी जाहिर की थी. पहले दिन 14 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे तो पिच को लेकर इन दिग्गजों ने खूब सवाल खड़े किए।

खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बात होनी चाहिए

पिच को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने जवाब दिया कि, मुझे समझ नहीं आता कि पिच को लेकर इतनी बातें क्यों हो रही हैं। हम जब भी भारत में खेलते हैं तो फोकस सिर्फ पिच पर होता है।

अपनी बात को जारी रखते हुए रोहित ने कहा कि लोग हमसे यह क्यों नहीं पूछ रहे हैं कि नाथन लियोन ने कैसी गेंदबाजी की? पुजारा ने दूसरी पारी में इतनी अच्छी बल्लेबाजी की या उस्मान ख्वाजा ने कैसी बल्लेबाजी की? मैं इन सवालों के जवाब विस्तार से दे सकता हूं लेकिन पिच के बारे में नहीं।

Previous articleJasprit Bumrah | जसप्रीत बुमराह की वापसी पर पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान
Next articleIND vs AUS | ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया चौंकानेवाला बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here