Border Gavaskar Trophy | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इस सीरीज में कंगारुओं को 2-0 से हराया है। वहीं, ये दोनों जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए काफी अहम थी।
वहीं, इस सीरीज का तीसरा मैच 1 फरवरी से 5 फरवरी तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर मेजबान टीम इस मैच को जीत जाती है, तो वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसी कड़ी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
अक्षर पटेल बने टीम के उप-कप्तान
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले हैं।
वहीं, दुनिया की सबसे बड़ी लीग के शुरू होने से पहले नए कप्तानों की घोषणाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पंत के चोटिल होने के कारण टीम को नए कप्तान और उपकप्तान की तलाश थी।
जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक जबरदस्त तोहफा दिया है।
वह इसी साल दिल्ली के उपकप्तान के तौर पर मैदान में उतरने वाले हैं। दिल्ली के टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है।
बॉर्डर गावस्कर में अक्षर पटेल का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में संकटमोचक बनकर उभरे हैं. सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से तहलका मचाया था। उन्होंने 2 मैचों की दो पारियों में 158 रन बनाए हैं।
उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 84 रन की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़ी बढ़त से बचाया था।
हालांकि इन दोनों मैचों में उन्हें गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। वहीं जड्डू और आर अश्विन की फिरकी ने कंगारू टीम की नींद उड़ा दी थी।