Border-Gavaskar Trophy : 5 खिलाड़ी जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से हो सकते हैं बाहर

0
25
Border Gavaskar Trophy

Border-Gavaskar Trophy : फरवरी-मार्च में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए कंगारू टीम करीब छह साल बाद भारत आ रही है।

पिछली बार साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ‘बॉर्डर-गावस्कर’ सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं मैन इन ब्लू एक बार फिर इस टूर्नामेंट (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) को अपने नाम करना चाहेगी।

ऐसे में सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीम को गौरवान्वित करेंगे तो कुछ टीम इंडिया को शर्मसार करेंगे। तो आइए जानते हैं टीम इंडिया के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया की इज्जत धज्जियां उड़ाएंगे।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोहराम मचा रहा है। पुराने फॉर्म में लौटने के बाद किंग कोहली टी20 और वनडे क्रिकेट में एक के बाद एक शतक लगा रहे हैं। नियमित ओवरों के क्रिकेट में भले ही विराट का बल्ला गरज रहा हो।

virat-kohli-said-i-am-not-puttin

लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह किसी खास रंग में नजर नहीं आए हैं. पिछले साल जब भारत ने टेस्ट में बांग्लादेश का सामना किया तो पूर्व कप्तान बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने दो मैचों में केवल 45 रन बनाए, जिसमें उनका उच्च स्कोर 24 रन था। कोहली अभी तक टेस्ट में अपनी लय नहीं बना पाए हैं।

सूर्यकुमार यादव

मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव एक ऐसा नाम है कि टी20 क्रिकेट में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी विरोधी टीम की पुकार बन रही है। ऐसे में उनका इस लिस्ट में नाम आना हैरान करने वाला है।

इसमें कोई शक नहीं है कि सूर्य खेल के सबसे छोटे प्रारूप में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। लेकिन जैसे ही क्रिकेट का प्रारूप बढ़ता है मिस्टर 360 के बल्ले का रंग फीका पड़ने लगता है।

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के इस आक्रामक बल्लेबाज को हाल ही में कप्तान ने 50 ओवर के क्रिकेट यानी वनडे में आजमाया था और नियमित ओवरों के इस बड़े प्रारूप में सूर्या का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा।

वह बिल्कुल उसी अंदाज में दिखे, जिसके लिए वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि दाएं हाथ के 32 बल्लेबाज टीम के लिए विलेन बन सकते हैं।

ईशान किशन

साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन जमकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 10 दिसंबर को चटोग्राम में 160.30 की औसत से बल्ले से अपना जलवा दिखाते हुए 210 रन बनाए।

ishan kishan

उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वह इसी फॉर्म में बने रहेंगे और टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद उन्होंने अपनी लय खो दी।

क्योंकि उनकी इस पारी के बाद फैंस को कोई बड़ी और अच्छी पारी देखने को नहीं मिली. वह अब बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि टीम इंडिया का यह 24 साल का खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप हो सकता है।

केएल राहुल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान केएल राहुल भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में नजर आने वाले हैं। केएल की मौजूदा फॉर्म से हर कोई वाकिफ है। वह पिछले कई महीनों से बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

k l rahul

उनके लिए बल्ले से रन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। एक समय अपने चौकों-छक्कों से भारत को जीत दिलाने वाला यह खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है।

उपकप्तान होने के नाते राहुल का सीरीज में खेलना तय है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि 30 साल का यह खिलाड़ी अपनी फॉर्म को देखते हुए इस सीरीज में टीम के लिए कुछ खास नहीं करने वाला है। ऐसे में टीम की जीत दूसरे खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर होगी।

जयदेव उनादकट

इस लिस्ट में 12 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है. भारतीय क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय इस गेंदबाज को साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा बनाया गया था।

जयदेव उनादकट

जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने उन्हें दूसरे मैच में अंतिम एकादश में मौका दिया, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। दरअसल, वह इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

उन्होंने मैच में कुल तीन विकेट लिए। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/50 रहा। इस प्रदर्शन के बाद अगर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करते हैं तो उनके एक बार फिर फ्लॉप होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here