Border-Gavaskar Trophy 2023 : भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना इस बात से काफी हैरान हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक भी वॉर्म-अप मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। बता दें, हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगा।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के मुताबिक, अगर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक भी वॉर्म-अप मैच नहीं खेलता है, तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, सुरेश रैना ने कहा, ‘मैंने टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेले हैं और ये काफी अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया भारतीय पिचों की गुणवत्ता तभी समझ सकता है जब वे यहां खेलेंगे।
Border-Gavaskar Trophy 2023 : स्टीव स्मिथ ने दिया बड़ा बयान
इंडिया टुडे के मुताबिक, स्टीव स्मिथ ने पहले कहा था कि, पिछली बार जब हम यहां खेलने आए थे तो हमने हरी पिचों पर अभ्यास किया था। लेकिन जब हमारे मैच हुए तो उन पिचों में काफी टर्न था।
सुरेश रैना का भी मानना है कि इस सीरीज की वजह से कई फैंस को काफी मजा आने वाला है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, मैं बहुत खुश हूं कि जडेजा लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। अश्विन और अक्षर पटेल भी काफी अच्छा कर रहे हैं। विराट और रोहित शानदार फॉर्म में हैं और इस आगामी सीरीज में उनका प्रदर्शन देखना वाकई शानदार होगा।
Border-Gavaskar Trophy 2023 : भारतीय टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में होगा। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा और आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। सभी फैंस इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।