MS Dhoni Retirement

MS Dhoni Retirement: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दो बार के विश्व कप विजेता महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने फैसलों से हमेशा हैरान करते रहे हैं।

ऐसा ही कुछ उन्होंने 15 अगस्त 2020 को किया था, जब उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। धोनी के इस फैसले से खेल जगत के फैन्स और दिग्गज हैरान रह गए।

लेकिन अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर धोनी के संन्यास के बारे में पहले से ही जानते थे। इस बात का खुलासा खुद श्रीधर ने किया है।

2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल आखिरी मैच था

धोनी कप्तान के रूप में सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता और इसके बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता। दो साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी उनके नाम हुआ।

धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में खेला था। श्रीधर के मुताबिक धोनी ने इसी मैच के दौरान संन्यास लेने का मन बना लिया था. तब धोनी ने ऋषभ पंत और श्रीधर को संन्यास के संकेत दे दिए थे।

फील्डिंग कोच श्रीधर ने किया यह बड़ा खुलासा

श्रीधर ने यह खुलासा अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड- माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में किया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अब इस बात का खुलासा कर सकता हूं कि, मुझे पता चल गया था कि धोनी अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया।

मैं आपको बताता हूं कि मुझे यह कैसे पता चला। मैं विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के रिजर्व दिन की सुबह नाश्ते के लिए मैनचेस्टर पहुंचने वाला एकमात्र व्यक्ति था। फील्डिंग कोच ने आगे कहा, ‘मैं कॉफी पी रहा था तभी एमएस धोनी और ऋषभ पंत अंदर आए। उसने अपना सामान उठाया और मेरे साथ टेबल पर बैठ गया।

तब ऋषभ पंत ने धोनी से हिंदी में कहा, ‘भाई, कुछ लड़के अकेले लंदन जाने की योजना बना रहे हैं। क्या आपकी रुचि है? तब धोनी ने कहा, ‘नहीं, ऋषभ, मैं अपनी टीम के साथ अपनी आखिरी बस यात्रा को मिस नहीं करना चाहता।’

इस मामले में श्रीधर ने कहा, मैंने इस बातचीत को लेकर किसी से बात नहीं की। उस व्यक्ति (धोनी) की इज्जत को ध्यान में रखते हुए मैंने किसी को कुछ नहीं बताया। मैंने रवि शास्त्री या अरुण यहां तक कि अपनी पत्नी को भी कुछ नहीं बताया।

Previous articleHockey World Cup : टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, पहले मैच में स्पेन को दी मात
Next articleIND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, पृथ्वी शॉ की हुई वापसी, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here