T20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 कप्तान

116
Top 3 Captains

Top 3 Captains : फैंस को टी20 क्रिकेट काफी पसंद है। वजह यह है कि कम समय में फैंस को पूरा एंटरटेनमेंट मिल जाता है। तेज क्रिकेट के इस फॉर्मेट में काफी चौके-छक्के लगते हैं और यही वजह है कि लोग इसे काफी पसंद करते हैं।

यहां बल्लेबाज ज्यादातर हावी रहते हैं और खूब रन बनाते हैं। टी20 में अब तक कई खिलाड़ियों ने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने बतौर कप्तान बेहतरीन पारियां खेली हैं।

इन खिलाड़ियों ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने कप्तान के तौर पर एक टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 कप्तान

  • एरोन फिंच, 172 बनाम जिम्बाब्वे

एरोन फिंच

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच हैं। उन्होंने हरारे में 3 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी। फिंच ने 76 गेंदों में 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 100 रनों से जीत लिया।

  • शहरयार बट, 125 रन बनाम चेक रिपब्लिक

शहरयार बट

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बेल्जियम के कप्तान शहरयार बट हैं, जिन्होंने चेक गणराज्य के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था।

29 अगस्त 2020 को खेले गए इस मैच में शहरयार बट ने चेक रिपब्लिक के खिलाफ महज 50 गेंदों में 11 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 125 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

उनकी इस पारी की बदौलत बेल्जियम ने 197 रन बनाए और चेक गणराज्य को 151 रनों पर रोककर शानदार जीत हासिल की।

  • शेन वॉटसन, 124* बनाम भारत

शेन वॉटसन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने 31 जनवरी 2016 को सिडनी में भारत के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।

वॉटसन ने उस मैच में 71 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया वह मैच हार गया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 197 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 52, शिखर धवन ने 9 गेंदों में 26, विराट कोहली ने 36 गेंदों में 50 और सुरेश रैना ने नाबाद 49 रन बनाए।