Chetan Sharma Sting Operation : मंगलवार यानी 14 फरवरी से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और चेयरमैन चेतन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।
आपको बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को भंग कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया का अध्यक्ष चुना गया।
लिहाजा चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भारत के साथ-साथ क्रिकेट जगत में भी सनसनी मच गई। चेतन ने कहा कि टीम इंडिया के 80 से 85 फीसदी खिलाड़ी ही फिट होते हैं, बाकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।
साथ ही Zee News द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ से जुड़ी अपनी निजी बातें भी शेयर की हैं. साथ ही कोहली और सौरव गांगुली विवाद पर भी बड़ा बयान दिया है। वहीं बीसीसीआई के अनुबंध के कारण वह मीडिया का सामना नहीं कर सकते इसलिए उनके भविष्य पर फैसला बोर्ड के सचिव जय शाह जल्द ही ले सकते हैं।
चेतन शर्मा को निकाला जायेगा
आपको बता दें कि Zee News के एक कोट के मुताबिक, BCCI के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, बोर्ड के सदस्य जय शाह तय करेंगे कि चेतन शर्मा का भविष्य क्या होगा। यह सवाल बना हुआ है कि क्या अब टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा अब चेतन शर्मा के साथ बैठना चाहेंगे, यह जानते हुए कि उन्होंने टीम की अंदरुनी पोल खोल दी है।