Ravi Shastri

Team India’s former head coach Ravi Shastri | टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि, इस साल घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) और जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship 2023) के फाइनल को देखते हुए; भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों को आराम देने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमों से बात करनी चाहिए। इसके अलावा रवि ने कहा कि हर क्रिकेटर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने का नियम होना चाहिए।

60 साल के रवि शास्त्री ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, आईपीएल के दौरान भी बोर्ड को फ्रेंचाइजियों से कहना पड़ता है कि, सुनो! हमें उनकी जरूरत है। भारत को उनकी जरूरत है, इसलिए क्रिकेट के भविष्य के लिए खिलाडी नही खेलते तो बेहतर होगा।

उन्होंने आगे कहा, क्रिकेट काफी ज्यादा हो रहा है। आराम का समय कम होता जा रहा है। बोर्ड और खिलाड़ियों को इस पर चर्चा करने की जरूरत है। उन्हें यह बताने की जरूरत है कि आपको इतने सारे ब्रेक और इतने सारे मैच खेलने की जरूरत है।

गौरतलब है कि आईपीएल 31 मार्च से शुरू होगा, जबकि इसका फाइनल 28 मई को होने की संभावना है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

Previous articleIND vs AUS : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, मार्श और हेड का अर्धशतक
Next articleWPL 2023: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में, अब जगह एक और दावेदार तीन; जानिए पूरा समीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here