Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठे हैं.

वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या भारत के नए टी20 कप्तान बन सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई का यह फैसला बहुत गलत साबित हो सकता है।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को स्थायी रूप से टी20 टीम का कप्तान बनाना खतरे से खाली नहीं है। आइए जानते हैं इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें।

अनुभव की कमी

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी की। उन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में नई नवेली फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को आईपीएल का चैंपियन बना दिया।

जिसके बाद उन्हें आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भी कप्तानी करने का मौका मिला। इसमें कोई शक नहीं कि हार्दिक ने आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है।

लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। अभी तक एक कप्तान के तौर पर उनकी ठीक से परीक्षा नहीं हुई है। ऐसे में कप्तानी का अनुभव नहीं होने के बावजूद हार्दिक को टीम का कप्तान बनाना खतरे से खाली नहीं है।

फिटनेस पर सवालिया निशान

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस उनके करियर की सबसे बड़ी समस्या रही है। वह बहुत अनफिट रहता है। जिसके कारण उन्हें कई मैच छोड़ने भी पड़े हैं।

आईपीएल 2022 से पहले हार्दिक पांड्या लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे थे. पीठ की चोट के कारण पांड्या ज्यादा देर तक गेंदबाजी भी नहीं कर सके। बता दें कि हार्दिक को 2018 एशिया कप में कमर में चोट लगी थी। जिसके बाद वह ज्यादा देर तक गेंदबाजी नहीं कर पाए।

चोटिल होने के बाद वह लंबे समय तक खेल से दूर रहे। इसके बाद जब वह क्रिकेट के मैदान पर लौटे तब भी काफी देर तक गेंदबाजी करने से बचते रहे।

हालांकि, आईपीएल 2022 में उन्होंने अपने 4 ओवर पूरे किए और गेंद से कमाल कर दिया. लेकिन, उनकी फिटनेस हमेशा से एक बड़ा सवाल रही है।

क्योंकि कई बार मैच के बीच में दिक्कतों का सामना करते देखा गया है। ऐसे में उनकी कप्तानी में उनकी फिटनेस एक बड़ा सवाल बन सकती है।

दिग्गज खिलाड़ियों से बातचीत करना मुश्किल

अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान बनते भी हैं तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या दिग्गज खिलाड़ियों से खेल की बात करने की होगी।

क्योंकि पांड्या के कप्तान बनने के बाद टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कप्तानी के साथ कमाल का कारनामा किया है।

ऐसे में उनसे खेल के बारे में बात करना या उन्हें राय देना हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है और ना ही उनके लिए आसान होगा।

अगर किसी बात को लेकर खिलाड़ियों के बीच मतभेद होता भी है तो इसका सीधा असर पूरी टीम पर पड़ता है। ऐसे में अगर इन 3 कारणों को गंभीरता से लिया जाए तो हार्दिक पंड्या को टी20 का कप्तान बनाकर खुद बीसीसीआई के पैर पसार सकते हैं।

Previous articleCricket Played in Three Formats : क्रिकेट तीन फॉरमेट में खेला जाता है
Next articleHardik Pandya जनवरी से बनेंगे टीम इंडिया के परमनेंट कप्तान, बीसीसीआई जल्द कर सकता है आधिकारिक ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here