Babar Azam Video: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्रिकेट के मैदान पर जहां उनकी कप्तानी को लेकर विवाद हो रहा है, वहीं अब उनकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो लीक होने की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
ये तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर ईशा राजपूत नाम के हैंडल से शेयर किए गए और दावा किया गया कि इसमें दिख रहे शख्स पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘तुमने जो किया, तुमको वही मिली।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। घर में वनडे और टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब उनकी कप्तानी पर भी उंगलियां उठ रही हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष नजम सेठी और प्रबंधन जल्द ही बाबर को तीनों प्रारूपों की कप्तानी से हटा सकते हैं।
इन तमाम अटकलों के बीच बाबर आजम के लिए एक और बड़ी मुश्किल सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर कुछ निजी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इसमें बाबर आजम नजर आ रहे हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि बाबर हनी ट्रैप में फंस गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो वायरल
ट्विटर पर @niiravmodi अकाउंट से एक वीडियो और फोटो शेयर किया गया है. दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम बाबर आजम है और वह एक लड़की से वीडियो चैट करता नजर आ रहा है.
https://twitter.com/niiravmodi/status/1614709104949465088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614709104949465088%7Ctwgr%5E101c849e8dd2321aee47b02fc1311b77fecb23b7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fbabar-azam-honey-trap-scandal-pakistan-captain-babar-alleged-involvement-in-sexting-video-photos-tspo-1616658-2023-01-16
एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया था, जिसे eish.arajput1 अकाउंट से शेयर किया गया लगता है।
पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन ने मुश्किल खड़ी कर दी
बता दें कि बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) के कप्तान हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब पाकिस्तान अपने ही घर में व्हाइट वॉश से टेस्ट सीरीज हार गया।
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। फिर कीवी टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें पाकिस्तान दोनों बार हारने से बाल-बाल बचा। किसी तरह पाकिस्तान की टीम ने दोनों टेस्ट ड्रॉ कराकर सीरीज का अंत बराबरी पर किया।
लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार को टाल नहीं सके। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। इन खराब प्रदर्शनों से बाबर की कप्तानी खतरे में है।