Akshar Patel bowl last over in first T20 against Sri Lanka? Captain Hardik Pandya told big reason

Captain Hardik Pandya Told Big Reason : भारतीय टीम ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम(Sri Lanka Cricket team) को 2 रनों के करीबी अंतर से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Team India) ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन पर ऑल आउट हो गई।

मेहमान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे जबकि दो विकेट बाकी थे। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अक्षर पटेल (Axar Patel) को थमाई जिन्होंने 10 रन देकर लक्ष्य का बचाव किया।

पटेल की तीसरी गेंद पर चामिका करुणारत्ने ने छक्का लगाया। फिर अक्षर को तीन गेंदों में 5 रन डिफेंड करने थे। स्पिनर ने डॉट बॉल फेंकी और आखिरी गेंद पर रन आउट होकर भारत की जीत पक्की कर दी।

Captain Hardik Pandya

मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि आखिरी ओवर अक्षर पटेल को क्यों दिया गया। हार्दिक पांड्या ने कहा, हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हम यहां शायद मैच हार जाते, लेकिन यह ठीक है, युवा लड़के ने मैच में हमारी वापसी कराई।'

बता दें कि हार्दिक पांड्या को कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था क्योंकि वह ऐंठन से जूझ रहे थे। इस बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अब लोगों को डराना मेरी सोच बन गई है, मैं ठीक से सो नहीं सका। पर्याप्त पानी नहीं पिया, इसलिए ऐसा हुआ।

भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने काफी प्रभावित किया। उन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए।

मावी की तारीफ करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा, 'बातचीत बहुत साधारण हुई थी। मैंने मावी को आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है। मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है। मैंने कहा कि खुद पर भरोसा रखो और शॉट लगने की चिंता मत करो।

वहीं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा, ‘जिस तरह से हमने मैच खत्म किया उससे मैं काफी निराश हूं।

हमें यह मैच जीतना चाहिए था। वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाज 163 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते हैं। हमने भारत को सही टार्गेट पर रोका था। यह युवा बल्लेबाजों की अच्छी टीम है, वे जोरदार वापसी करेंगे।

Previous articleशिवम मावी का ‘ड्रीम डेब्‍यू’, श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में बनाया रीकॉर्ड
Next articleHardik Pandya : क्या हार्दिक बनेंगे टी20 टीम के परमानेंट कप्तान? इन 3 वजहों से बन जाते हैं धोनी की तरह खास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here