India vs Australia

India vs Australia | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए आज अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस वनडे सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श जैसे स्टार खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की इस वनडे टीम की कमान भी पैट कमिंस के पास है.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे टीम के नौ खिलाड़ी इस समय भारत में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए डेविड वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में शामिल किया गया है।

भारत ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय सीरिज डिटेल 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम में और तीसरा मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा। तीनों डे-नाइट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

More Xplore

Previous articleIPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी जिम्मेदारी, पंत की जगह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संभालेंगे टीम की कमान
Next articleIndia vs Australia Womens Semifinal LIVE Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का महामुकाबला शुरू, गेंदबाजी में करना होगा कमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here