Australia won by an innings : ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 17 साल बाद घर में टेस्ट सीरीज में हराया है। 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2005-06 में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रन पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575/8 के स्कोर पर घोषित की।
दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 189 रन ही बना सका। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 386 रन की बढ़त मिली।
नाथन लायन ने 3 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 3 विकेट लिए। स्कॉट बललैंड को 2 सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ को एक-एक विकेट मिला। बाकी के 2 विकेट रन आउट के रूप में आए.
डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच
पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (200) और एलेक्स कैरी (111) के शतकों की बदौलत 575 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, पैर में गंभीर चोट, शरीर पर कई जगह जख्म
इसके अलावा स्टीव स्मिथ (85), ट्रेविस हेड (51) और कैमरून ग्रीन (51) ने भी अर्धशतक जमाए। अफ्रीकी टीम की ओर से एनरिक नोर्ट्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और कागिसो रबाडा ने 2 विकेट हासिल किए।
WTC अंक तालिका में अफ्रीका की हार
इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले टीम तीसरे नंबर पर थी। अब अफ्रीकी टीम के 50% अंक ही बचे हैं।
वहीं, टीम इंडिया 58.93% अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। श्रीलंका की टीम 53.33% अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 78.57% अंकों के साथ पहले नंबर पर है।
बांग्लादेश अंक तालिका में सबसे नीचे
वेस्टइंडीज 40.91 के जीत प्रतिशत के साथ छठे नंबर पर है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें फिलहाल कराची में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही हैं।
वे क्रमशः 38.89 और 25.93 के जीत प्रतिशत के साथ सातवें और आठवें स्थान पर हैं। बांग्लादेश 11.11 के खराब जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।
श्रीलंका कैसे पहुंच सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
वहीं अगर श्रीलंकाई टीम की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप करना होगा।
साथ ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के अपने बाकी बचे मैच हारने की भी आशंका है। पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद वे तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। बेन स्टोक्स की मान्यता प्राप्त टीम का जीत प्रतिशत 46.97 रहा है।