Australia announce Test squad for India tour (Image Source: Twitter)

Border-Gavaskar Trophy 2023 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इस दौरे के लिए उन्होंने अपनी टीम में तेज गेंदबाजों की जगह स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी है.

ऑस्ट्रेलिया ने चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है, जिसमें अनकैप्ड टॉड मर्फी पदार्पण कर रहे हैं। इसके अलावा टीम में 6 तेज गेंदबाज भी हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब की इस टीम में वापसी हुई है।

22 वर्षीय मर्फी के अलावा टीम में नाथन लियोन, एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन शामिल हैं। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी नामित किया गया है, जो चोट से वापसी की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि अनकैप्ड पेसर लांस मॉरिस को बैक-अप के रूप में नामित किया गया है।

JUST IN: Victoria spinner Todd Murphy has bolted into Australia’s 18-player Test squad for the tour of India. All the details here #INDvAUS

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 11, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले ये चार टेस्ट मैच क्रमशः नागपुर, नई दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 4 में से 3 मैच जीतने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

Australia Squad

Pat Cummins (c), Ashton Agar, Scott Boland, Alex Carey, Cameron Green, Josh Hazlewood, Peter Handscomb, Travis Head, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Lance Morris, Todd Murphy, Matthew Renshaw, Steve Smith, Mitchell Starc, Mitchell Swepson, David Warner.

Previous articleODI World Cup 2023 तक अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं विराट कोहली, किया बड़ा खुलासा
Next articleICC ODI Ranking: विराट कोहली और रोहित शर्मा का बड़ा धमाका, जानिए कौन बना नंबर वन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here