Ravi Ashwin-Anil Kumble

Ravi Ashwin-Anil Kumble | पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है क्योंकि इस स्पिनर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में एक खास उपलब्धि हासिल की थी। बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट झटके थे।

इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें, अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट लिए थे।

अब इन्हीं 6 विकेट की मदद से अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड अब इस बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की तारीफ की है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहुत अच्छी गेंदबाजी की अश्विन, क्लास।’ बता दें, टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 35 बार एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं जबकि अश्विन ने 32 बार यह कारनामा किया है।

इस उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बया 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन को देखकर अश्विन ने बड़ा बयान दिया था। NDTV के मुताबिक, अश्विन ने कहा, ‘किसी का स्पेल दूसरे के स्पैल से बेहतर नहीं होता। मैंने इस सीरीज में हर जगह देखा है कि कुछ गेंदें बल्लेबाजों को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रही हैं और कुछ गेंदें स्पिनरों का साथ दे रही हैं। मुझे अपनी गेंदबाजी में भी काफी बदलाव करने पड़े हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 की बात करें तो भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने नागपुर में पहला टेस्ट एक पारी और 132 रन से जीता जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज की।

चौथा टेस्ट जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। अश्विन के 6 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 480 रन पर ऑल आउट हो गई।

Previous articleIND Vs AUS Test Live : विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा 28वां शतक, भारत का स्कोर 400 रन के पार
Next articleIPL 2023 में रिकॉर्ड्स की लिस्ट में शामिल होंगे, इन तीन कमाल के अनकैप्ड खिलाड़ि के नाम, बनेंगे कई रिकोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here