रोहित शर्मा की गैर मौजदगी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी 

0
12
IND vs SL: Captain Rohit Sharma cut card of this dashing player, know who will open

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरेगी. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च को होने वाले पहले वनडे में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

हार्दिक पांड्या करेंगे पहले वनडे में कप्तानी 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

दरअसल, जब बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया तो उसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं था। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

इस बड़ी वजह से नहीं खेलेंगे रोहित पहला वनडे

बता दें कि रोहित शर्मा अपनी पत्नी ऋतिका सजदेह के भाई कुणाल सजदेह की शादी की वजह से पहला वनडे नहीं खेलेंगे। दरअसल कुणाल मेकअप आर्टिस्ट अनीशा शाह के साथ सात फेरे लेंगे। इस समारोह में रोहित शर्मा शामिल होंगे। हालांकि, वह 19 मार्च को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि वह इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। भारत ने भी उनकी कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि उन्होंने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की भूमिका निभाई है, लेकिन वह पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here