2023 Cricket Schedule

2023 Cricket Schedule : 2022 बस बीतने को है, लेकिन क्रिकेट की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। 2023 शुरू होते ही क्रिकेट भी शुरू हो जाएगा। साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

इन दोनों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कराची में खेला जाएगा। अगले ही दिन टीम इंडिया भी मैदान में होगी और टी20 में उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कैलेंडर कितना व्यस्त रहने वाला है।

2023 की शुरुआत वर्ल्ड कप से होने जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन सा वर्ल्ड कप है तो हम आपको बता दें कि जनवरी में पहली बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप होने जा रहा है।

16 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा. इसमें भारत समेत कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। तो ऐसे में साल की शुरुआत वर्ल्ड कप से हो रही है.

फरवरी क्रिकेट शेड्यूल

महिला अंडर-19 विश्व कप खत्म होने के बाद महिला टी-20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट 10 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा।

टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए टॉप-10 टीमों के बीच मुकाबला होगा। 2 महीने के अंदर क्रिकेट फैंस को दो वर्ल्ड कप देखने का मौका मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज फरवरी में ही शुरू हो जाएगी। पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा।

भारत अगर इस टेस्ट सीरीज को बड़े अंतर से जीतने में सफल होता है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। वहीं, फाइनल की रेस में ऑस्ट्रेलिया पहले से ही सबसे आगे है।

मार्च 2023 का क्रिकेट शेड्यूल

भारत-ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह पूरी टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के लिए यह सीरीज अहम होगी। क्योंकि ये दोनों टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई हैं। इसके अलावा मार्च में इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच टी20 और वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।

अप्रैल 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल

आईपीएल की वजह से इस महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कम होगा। श्रीलंका-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

जून 2023 का क्रिकेट शेड्यूल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून में खेला जाएगा. इसके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज शुरू होगी।

जुलाई-अगस्त 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट के अलावा तीन वनडे और इतनी ही टी20 सीरीज खेली जाएंगी। अभी डेट और शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है।

सितंबर 2023 के लिए क्रिकेट शेड्यूल

एशिया कप खेला जाना है। शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 13 मैच वनडे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम का भारत दौरा भी प्रस्तावित है। दोनों देशों के बीच 3 वनडे खेले जाएंगे।

अक्टूबर-नवंबर का क्रिकेट शेड्यूल

इन दो महीनों में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। शेड्यूल अभी फाइनल नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टीम नवंबर में ही टी20 सीरीज खेलने भारत आ सकती है।

दिसंबर क्रिकेट शेड्यूल

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी भारतीय टीम। तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 खेले जाएंगे।

Previous articleIND vs PAK Big Update : भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच फिलहाल संभव नहीं, BCCI ने किया खुलासा
Next articleICC Men’s Cricket World Cup 2023-2027-2031 Schedule : फिक्स्चर, पॉइंट्स टेबल, टीमें, आंकड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here