सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, सभी टीमों के खिलाड़ी

0
48

10 Batsmen Scored Fastest Test Century : टेस्ट क्रिकेट आमतौर पर तेज बल्लेबाजी के लिए नहीं जाना जाता है, लेकिन समय के साथ ऐसे कई बल्लेबाज हुए हैं जो क्रिकेट के इस प्रारूप में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर के आखिरी टेस्ट में 54 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड, 54 गेंदें) बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्राइस्टचर्च 2016

2. सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज, 56 गेंदें) बनाम इंग्लैंड, सेंट जॉन्स 1986

3. मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान, 56 गेंदें) बनाम ऑस्ट्रेलिया, अबू धाबी 2014

4. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया, 57 गेंदें) बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ 2006

5. जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया, 67 गेंदें) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 1921

6. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज, 69 गेंदें) बनाम ऑस्ट्रेलिया, जॉर्जटाउन 2003

7. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया, 69 गेंदें) बनाम भारत, पर्थ, 2012

8. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज, 70 गेंदें) बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 2009

9. रॉय फ्रेडरिक्स (वेस्टइंडीज, 71 गेंदें) बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ 1975

10. कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड, 71 गेंदें) बनाम वेस्टइंडीज, वेलिंगटन 2017

भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कपिल देव (74 गेंदों Vs श्रीलंका, कानपुर 1986) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (74 गेंदों Vs दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता 1996) के नाम है।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज टेस्ट शतक का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स (75 गेंद Vs भारत, सेंचुरियन 2010) के नाम है।

इंग्लैंड की ओर से यह रिकॉर्ड गिल्बर्ट जेसप (76 गेंद Vs ऑस्ट्रेलिया, ओवल 1902) के नाम है।

श्रीलंका की ओर से यह रिकॉर्ड महेला जयवर्धने (81 गेंदों Vs बांग्लादेश, एसएससी कोलंबो 2001) के नाम है।

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक तमीम इकबाल (94 गेंदों Vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 2010) और सौम्या सरकार (94 गेंदों Vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2019) ने बनाए थे।

जिम्बाब्वे की ओर से यह रिकॉर्ड शॉन विलियम्स (106 गेंद Vs न्यूजीलैंड, बुलावायो 2016) के नाम दर्ज है।

यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के असगर अफगान (121 गेंद बनाम जिम्बाब्वे, अबू धाबी 2021) और आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन (186 गेंद Vs पाकिस्तान, डबलिन 2018) के नाम दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here